18 दिसम्बर से शुरू होगा जन आधार
18 दिसम्बर से शुरू होगा जन आधार
छोटा अखबार।
17 दिसम्बर को सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों में प्रदेश की जनता के लिये 18 दिसम्बर खास रहेगा। क्योंकि इस दिन सरकार
राजस्थान जन आधार कार्ड लॉन्च करेगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित 1.16 करोड़ से ज्यादा परिवारों को नया जन आधार कार्ड दिया जाएगा। नए जन आधार कार्ड को बनवाने पर राज्य सरकार 40 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार उठाएगी।
सूत्रों के अनुसार वर्षगांठ पर तीन दिन तक होने वाले कार्यक्रमों में प्रभारी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में दो-दो पंचायत में जन आधार कार्ड का वितरण करेंगे। जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी लोगों के कार्ड बनाए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर भामाशाह योजना के तहत 1.74 करोड़ परिवारों का पंजीयन हो चुका है।
Comments